पिछले कुछ समय में हमारी लाइफस्टाइल में तेजी से बदलाव हुए हैं. ऐसे में महिलाओं में इनफर्टिलिटी के मामले भी तेजी से बढ़े हैं. इसके पीछे के मुख्य कारण महिलाओं की फाइनेंशियल और एजुकेशनल एक्सपेक्टेशंस भी मानी जाती हैं. आज के समय में इनफर्टिलिटी के कई इलाजों में से IVF की सफलता की संभावना सबसे ज्यादा होती है. IVF को चुनने वाले कपल्स की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. हालांकि, कई वजहों से बहुत से कपल इस ऑप्शन को चुनने से परहेज करते हैं. कई बार तो समझ ही नहीं आता कि कैसे इन सबसे डील करें. इसके बारे में सोचते-सोचते ही ऐसे शादीशुदा कपल का बहुत सा कीमती समय बर्बाद हो जाता है. अगर आप भी बच्चे के लिए IVF के ऑप्शन के बारे में सोच रहे हैं, तो चलिए आपको बताते हैं IVF करना सही है या नहीं.
In the recent past, there have been rapid changes in our lifestyle. In such a situation, the cases of infertility in women have also increased rapidly. The main reason behind this is also considered to be the financial and educational expectations of women. In today's time, out of many treatments for infertility, IVF has the highest chances of success. The number of couples opting for IVF has also increased rapidly. However, due to various reasons many couples refrain from choosing this option. Many times I do not understand how to deal with all these. Thinking about it, a lot of precious time of such a married couple gets wasted. If you are also thinking about the option of IVF for a child, then let us tell you whether IVF is right or not.
#ivfProcess #IVFWrightandWrong